CG Exam 2025: विश्वविद्यालय में चार्टर्ड अकाउंटेंट और बीकॉम की परीक्षाओं की तिथि आपस में मेल खा रही हैं। इससे छात्रों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। उनके सामने कोई एक विकल्प चुनने का संकट खड़ा हो गया है।
CG Exam 2025: रायपुर के रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में बीकॉम के पहले सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है। उसी अवधि में चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा भी 15 से 21 जनवरी के बीच आयोजन किया जा रहा है। बीकॉम के कई परीक्षार्थी अपनी परीक्षा के बाद सीए की इंट्रेस एग्जाम में शामिल होते हैं। लेकिन दोनों परीक्षाएं एक साथ होने के बीच परीक्षार्थी असमंजस में हैं। बीकॉम की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक होगी। इसके बाद सीएकी परीक्षा दोपहर 2 बजे है। ऐसे में परीक्षार्थियों को एक परीक्षा देकर दूसरी परीक्षा में शामिल होने में बड़ी कठिनाई होगी।
Post a Comment
0 Comments