CA Success Story: महाराजगंज के रहने वाले अंकुर अग्रवाल पहले अटेम्प्ट में सीए बन गए हैं. उन्होंने बताया कि वो कैसे पढ़ाई किया करते थे.
CA Success Story: सीए का पेपर क्लियर करने के लिए कई स्टूडेंट्स बहुत बार पेपर देते हैं. लेकिन महराजगंज के सिसवा बाजार के रहने वाले अंकुर अग्रवाल के साथ ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने पहले ही प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा क्वालीफाई कर ली. अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने यह सफलता हासिल की. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है क्योंकि पहले प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट का एग्जाम क्लियर करना मुश्किल माना जाता है.
पहले प्रयास में कैसे बन गए CA?
अंकुर अग्रवाल ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने इसके लिए एक लंबे समय से तैयारी की थी और उसकी बदौलत ही आज उन्हें यह सफलता हासिल हुई है. उनकी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्कूलों में ही हुईं और बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज से की. हालांकि, उन्होंने पढ़ाई के साथ कभी भी कोई समझौता नहीं किया और नियमित रूप से समय दिया.
टाइम मैनेजमेंट को बताया जरूरी
उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में टाइम मैनेजमेंट का बड़ा महत्व रहा है. सही टाइम मैनेजमेंट से ही उन्होंने यह सफलता पाई है. उन्होंने हर चीज के लिए अपना टाइम मैनेजमेंट किया सिर्फ दिन और घंटे के अनुसार ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने हर मिनट का बहुत सही तरीके से इस्तेमाल किया.
इंटरनेट का सही यूज किया
अंकुर अग्रवाल बताते हैं उन्होंने अपनी पूरी तैयारी में इंटरनेट और अन्य वर्चुअल मीडियम का बहुत ही सदुपयोग किया. अलग-अलग माध्यमों से उन्होंने इस तैयारी में मदद ली और उनका सही प्रयोग कर अपनी तैयारी का हिस्सा बनाया. उन्होंने बताया कि आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से बहुत सी चीज आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं जिनका प्रयोग कर कोई भी प्रतियोगी छात्र तैयारी कर सकता है.
इसे भी पढ़ें – UPSC क्रैक कर बनना है IAS…तो इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान, आईएएस जुनैद अहमद ने बताए सीक्रेट
हालांकि, चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा के लिए यदि टाइम मैनेजमेंट के साथ स्मार्ट वर्क किया जाए तो एक निर्धारित समय में इस सफलता को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में यदि आपके पास एक लैपटॉप है और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो आपकी पहुंच लगभग सभी तरह के सिलेबस तक है जिसे आप सदुपयोग कर किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
Post a Comment
0 Comments